पितृपक्ष मेला क्षेत्र में नहीं होगी गंदगी की शिकायत, नए कचरा वाहनों को दिखाई हरी झंडी

पितृपक्ष मेला क्षेत्र में नहीं होगी गंदगी की शिकायत, नए कचरा वाहनों को दिखाई हरी झंडी

GAYA : 28 सितम्बर से शुरू होने वाले विश्व विख्यात पितृपक्ष मेला ऐतिहासिक हो इसके लिए गया नगर निगम इसबार हर प्रकार से विशेष व्यवस्था करने में जुटा है। यही कारण है कि सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में निगम ने स्पेशल रूट प्लानिंग के तहत तीर्थयात्रियों को हर सुविधा देने में गभीर और कृतसंकल्पित है। 

इसी क्रम में मंगलवार की शाम सर्किट हाउस स्थित जीआरडीए कार्यालय से मेला क्षेत्र सहित शहर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, स्टैंडिंग कमेटी सदस्य सह पूर्व डिप्टी मेयर अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा व कई पार्षदों ने संयुक्त रूप से नए कचरा वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उस दौरान उन्होंने विधिवत विशेष पूजा अर्चना के साथ 40 नए हॉपर टिपर सफाई वाहन को गया की सड़कों पर उतारा। इसके अलावा 100 डोर-टू-डोर ढेला, 160 छह कूड़ेदान हाथ वाला ढेला, शहर के प्रमुख स्थानों पर लगाए जाने वाले 240 लीटर क्षमता वाला 1000 डस्टबिन का भी शुभारंभ किया। 

मौके पर मेयर गणेश पासवान ने बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था और पितृपक्ष मेला के लेकर गया नगर निगम ने पूरी तरह कमर कस ली है। इस बार मेला में ऐतिहासिक तैयारी में गया नगर निगम जुटा हुआ है। इसी के तहत आज 40 ढक्कन सहित हॉपर टिपर सफाई वाहन का उद्घाटन किया गया है। ताकि सफ़ाई व्यवस्था सुदृढ बनी रहे। इसके अलावा प्रकाश व्यवस्था, जलापूर्ति सहित अन्य कार्यों को भी बेहतरीन ढंग से पूरा करने में जुटा हुआ है। 

वहीं स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि इसबार विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला ऐतिहासिक होगा। देश-विदेश से आने वाले तीर्थयात्री मन में शहर के सुंदर छवि अपने साथ लेकर जाएंगे। इसके लिए नगर निगम पूर्ण रूप से समर्पित है।

पूरा मेला क्षेत्र में नए वाहनों से कचरे का उठाव आसान होगा। इसके साथ शहर को सालों पर साफ रखा जाएगा। इसके लिए भी दो महीने के अंदर स्थायी व्यवस्था कर रहा है। जल्द शहर की सूरत में बदलाव दिखेगा।

 नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने बताया कि पितृपक्ष मेले से पहले गया नगर निगम ने शहर की सफाई, प्रकाश व्यवस्था, जलापूर्ति सहित अन्य कार्यों पर रूट प्लानिंग के तहत काम करने जुटा है। मेला क्षेत्र में रात दस बजे भी सफाई होगी और सुबह 6 बजे भी। सभी व्यवस्था को सुदृढ़ कर दिया गया है। पूरे मेला क्षेत्र में नए वाहनों से कचरे का उठाव होगा।

मौके पर पार्षद डिम्पल कुमार, रणधीर कुमार गौतम, अशोक कुमार, ओम प्रकाश सिंह, धर्मेंद्र कुमार, दीपक चंद्रवंशी, उप नगर आयुक्त शशि भूषण मिश्रा, सहायक अभियंता शैलेंद्र सिन्हा, भंडार पाल मो.शमीम आदि मौजूद थे।