गया पुलिस ने हथियार सप्लाई करनेवाले गिरोह के सदस्य को किया गिरफ्तार, देसी थ्रीनट और दो देसी कट्टा किया बरामद

गया पुलिस ने हथियार सप्लाई करनेवाले गिरोह के सदस्य को किया गिरफ्तार, देसी थ्रीनट और दो देसी कट्टा किया बरामद

GAYA : बिहार के ग़या जिले के डेल्हा पुलिस के सहयोग से डेल्हा थाना क्षेत्र के बड़ा बस स्टैंड के पास से हथियार सप्लाई करने वाला गैंग के एक सदस्य को हथियार के समेत गिरफ्तार किया है। वही इस संदर्भ मे डीएसपी धर्मेंद्र भारती ने बताया कि गुप्त सूचना थी कि डेल्हा थाना क्षेत्र में हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह सक्रिय हैं।

इसी सूचना पर पुलिस ने बड़ा बस स्टैंड के पास से हथियार सप्लायर अमन राज को बोरे के साथ गिरफ्तार किया है। बोरे की तलाशी लेने पर बोरे के अंदर से एक देसी थ्रनट  व दो देसी कट्टा बरामद किया गया है। डीएसपी धर्मेंद्र भारती ने यह भी बताया कि मुख्य हथियार सप्लायर सोनल यादव है। 

सोनल यादव भागने में सफल रहा है। वह पूर्व में भी आपराधिक मामले में जैल जा चुका है और लगातार आपराधिक मामले में जुड़ा हुआ है। अपराधी सोनल यादव बड़का डेल्हा के पास का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि हथियार सप्लायर के गिरोह के इसकी तार किस-किस से जुड़ी है। गहन अभियान चलाया जा रहा है। 

गया से मनोज की रिपोर्ट

Editor's Picks