गया पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, पुलिस टीम पर हमले को लेकर 17 आरोपियों को किया गिरफ्तार, बाइक और डीजे किया बरामद
GAYA : गया में विष्णुपद थाना की पुलिस ने पुलिस पर हमला करने के आरोप में 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी देते हुए सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया की शब ए बरात के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए रात्रि गश्ती की जा रही थी।
इसी दौरान स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया कि छट्टु बिगहा रविदास टोला में शराब पीकर लाउडस्पीकर पर तेज आवाज में अश्लील गाना बजाकर नाच गान किया जा रहा है। जिसके बाद सूचना पर पुलिस सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए छट्टू बिगहा रविदास टोला पहुंची तो देखा गया कि नर्तकियों के साथ तेज आवाज में डीजे साउंड की मदद से अश्लील गाना पर नाच-गान कर रहे है।
उन लोगों को समझाया की आवाज कम करके मर्यादा में रहते हुए अपना प्रोग्राम को चालू रखें। इसी बीच पीछे से कुछ शरारती एवं सामाजिक तत्व के लोगों के द्वारा जानबूझकर जनरेटर का लाइट काट कर ईट पत्थर से पुलिस पर हमला कर दिया गया।
सिटी एसपी ने कहा की पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों के पास से 12 मोटरसाइकिल, 11 साउंड बॉक्स, तीन पीस एम्पलिफायर मशीन को बरामद किया गया है। सभी को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेजा गया है।
गया से मनोज की रिपोर्ट