बकरी ने अद्भुत बच्चे को दिया जन्म, मेमना को देखने वालों की उमड़ी भीड़

न्यूज डेस्क |
Edited By : Hiresh Kumar |
Dec 10 2023 11:17 AM
बकरी ने अद्भुत बच्चे को दिया जन्म, मेमना को  देखने वालों की उमड़ी भीड़

बेतिया- बिहार के बेतिया जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बकरी ने अजब की तरह दिखने वाले बच्चे को जन्म दिया है। जिसने भी इस घटना को सुना  वह ्किद्सीभुद् जानवर को देखने पहुंच गया।घटना के बाद बकरी के दुर्लभ मेमने को देखने वालों की भीड़ लग गई है।लोग इसे अद्भुत और चमत्कार मान रहे हैं. इस मेमना के जन्म लेते ही इसके अलग रूप की चर्चा पूरे क्षेत्र में होने लगी और देखने वालों की भीड़ जुटने लगी. दरअसल, इस बकरी के बच्चे के रूप अलग है, सामान्य जगह पर आंख नहीं है बल्कि इसके मस्तिष्क पर बिल्कुल सटा दोनों आंख है।  

प•चम्पारण के नौतन में एक बकरी ने  अजीब मेमने का जन्म दिया है.  शरीर बकरी जैसा है लेकिन चेहरा अलग है.आंखें दो है ल्रेकिन  पलक एकहीं है.नौतन प्रखंड क्षेत्र के पुर्वी नौतन पंचायत के अहिर टोली गांव में शनिवार की शाम कोएक बकरी ने दो बच्चे की जन्म दिया लेकिन एक बच्चा अजीब तरह से दिखाई देने वाले मेमने को जन्म दिया है।जिसकी आंखे तो दो है लेकिन उसका पलक एक ही है। जिसे देखने के लिए गांव के लोगों की भीड़ लग रही है। गांव में पुरी तरह से चर्चा का विषय बना हुआ है।बकरी सरल यादव की है उन्होंने बताया कि मेरे परिवार में सालों से बकरी पाली जाती है ।

Editor's Picks