गोपालगंज पुलिस ने पुआल के अंदर छिपाकर रखे 31 किलो गांजा किया बरामद, चार तस्करों को किया गिरफ्तार
GOPALGANJ : जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र के चतुर बगहां गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की। इस दौरान पुलिस ने पुआल के अंदर छिपाकर रखे भारी मात्रा में गांजा बरामद किया। वही चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गिरफ्तार लोगो में बगहां गांव निवासी सदाक मियां के बेटा साबिर हुसैन चतुर्बगहां गांव निवासी नूर हसन मियां के बेटा शमीम अंसारी, कृष्णा साह के बेटा रंजीत कुमार और मोहम्मद साहेब रजा के बेटा सजाद हुसैन शामिल है।
इस संदर्भ में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की चतुर्बगहां गांव में भारी मात्रा में गांजा की तस्करी की जा रही है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल थानाध्यक्ष विकास पांडेय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
गठित टीम ने तत्काल चतुर बगहा दुर्गा मंदिर के पास गांव में छापामारी करते हुए पुआल के अंदर छिपाकर रखे गए 31 किलो गांजा के बड़ी खेप बरामद किया गया। वही बरामद गांजा को जब्त करते हुए चार लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिन्हे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट