बेतिया में 34 वें राष्ट्रीय खेलकूद समारोह का राज्यपाल ने किया उद्घाटन, कहा खेलकूद में भी है असीम संभावनाएं
BETTIAH : पश्चिम चंपारण के बेतिया महाराज स्टेडियम में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने आज विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान के तत्वाधान में 34 वां राष्ट्रीय खेलकूद एथलेटिक्स समारोह 2023 का विधिवत उद्घाटन किया l जिसमें पूरे भारत से 850 खिलाड़ी भैया बहन, 150 संरक्षक, और 120 निर्णायक सौभाग्य में भाग ले रहे हैl
इस कार्यक्रम के तहत खेलकूद प्रतियोगिता 4 नवंबर से शुरू होकर 8 नवंबर तक चलेगाl जिसमें 6 नवंबर को संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया हैl आज के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे राज्यपाल विश्वनाथ अर्लेकर ने भैया बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्या भारती के खेलकूद कार्यक्रम में एक सबसे बड़ी चीज देखने को मिली अनुशासनl
उन्होंने कहा की जहां अनुशासन रहेगाl वहां विद्या में बढ़ोतरी होगी और बच्चे सुयोजित होकर आगे बढ़ेंगेl आज खेलकूद में भी असीम संभावनाएं हैंl इसमें भी बच्चे अपना करियर बनाकर राज्य और देश का नाम रौशन कर आगे बढ़ सकते हैंl शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद का भी बड़ा महत्व हैl बच्चों को इसमें भी रुचि के साथ भाग लेने की जरूरत हैl
उन्होंने कहा कि विद्या भारती विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन के साथ साथ शिष्टाचार संस्कार भी सिखाया जाता है l आज इस खेलकूद एथलेटिक्स प्रतियोगिता मे कोने-कोने से जो भैया बहन आए हैं और अनुशासित ढंग से अपना प्रदर्शन कर रहे हैंl इसके लिए धन्यवाद के पात्र हैं l
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट