गया एसएसपी की बड़ी कार्रवाई, दो दरोगा को उनके ही थाने में किया गिरफ्तार

GAYA: जिले के दो दरोगा को गाड़ियों से अवैध वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया है। ये दोनों दरोगा जिले के बाराचट्टी थाना में पदस्थापित है। 

बताया जा रहा है कि एसएसपी राजीव मिश्रा को वाहनों से अवैध वसूली की सूचना मिली थी। जिसके बाद एसएसपी खुद बाराचट्टी थाना पहुंच मामले की जांच-पड़ताल की। जांच के दौरान पर्याप्त सबूत मिलने के बाद थाने में पदस्थापित दो दरोगा को उनके ही थाने में गिरफ्तार कर लिया गया। 

घटना के संबंध में बताया गया है कि बाराचट्टी थाना क्षेत्र स्थित एक लाइन होटल में छड़ लदे दो ट्रक खड़े थे। इसी दौरान रात में दो एसआई धर्मेंन्द्र कुमार और हरेन्द्र कुमार वहां पहुंचे और ट्रक चालकों से कागजात की मांग की। कागजाता सही होने के बावजूद ओवर लोड की बात कहकर दोनो को अपने साथ ले गए और पैसे की मांग करने लगे। 

इस बात की शिकायत ट्रक मालिक एसएसपी से की थी। जिसके बाद एसएसपी ने पूरे मामले की जांच की और दोनो दरोगा के खिलाफ पर्याप्त मात्रा में सबूत मिलने के बाद उन्हें थाने में गिरफ्तार कर लिया। 

बताया जा रहा है कि दोनों दरोगा इंट्री माफिया के साथ मिलकर पिछले कई दिनों से अवैध वसूली का काम कर रहे थे
 

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट