HAJIPUR CRIME : आधी रात को ननिहाल से लौट रहे दो युवकों से पिस्टल दिखाकर बाइक लूट ले गए बदमाश, पूरी रात जंगल में बेहोश पड़े रहे दोनों

HAJIPUR CRIME : आधी रात को ननिहाल से लौट रहे दो युवकों से पिस्टल दिखाकर बाइक लूट ले गए बदमाश, पूरी रात जंगल में बेहोश पड़े रहे दोनों

HAJIPUR : महनार थाना क्षेत्र के चमरहरा योगी बाबा के निकट बाइक सवार बदमाशों ने बीती रात हथियार के बल पर एक अपाचे बाइक सवार को मारपीट जख्मी कर दिया और उसकी गाड़ीी लूटकर फरार हो गये। वहीं बदमाशों द्वारा मारपीट में जख्मी बाइक सवार दोनो युवकों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। 

घटना को लेकर महनार नगर के टांडा चौरी वार्ड संख्या 16 निवासी महदेव सहनी के पुत्र बलिराम सहनी एवं महुआ के चांद सराय गांव निवासी जीवस सहनी ने बताया कि मंगलवार की देर शाम दोनों बाइक से महनार के महमदपुर जलालपुर अपने ननिहाल गए थे और देर रात लौटने के दौरान दो बाइक पर सवार 5 से 6 बदमाशों ने पीछा कर बाइक रोक दिया और हथियार का भय दिखाकर लूटने का प्रयास करने लगे। जब दोनो युवकों ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने दोनो को मारपीट कर बेहोश कर दिया और बाइक लेकर फरार हो गया।  दोनो युवक पूरी रात जंगल मे बेहोश पड़े रहे और जब सुबह हुआ तो स्थानीय लोगों के मोबाइल फोन से इसकी सूचना परिजनों को दिया।

 जिसके बाद मौके पर पंहुचे परिजनों ने दोनो को इलाज के लिए महनार हॉस्पिटल में भर्ती कराया एवं इसकी सूचना महनार पुलिस को दिया। वहीं घटना को लेकर पीड़ित ने आरोप लगाया है कि डायल 112 की पुलिस गाड़ी घटना के कुछ देर बाद गई और युवक से पूछताछ कर लौट गई  वही घटना को लेकर थानाध्यक्ष विश्वरंजन सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। सभी पहलुओं पर जांच किया जा रहा है।

REPORT - RISHAV KUMAR

Editor's Picks