HAJIPUR NEWS : भाई से झगड़े केबाद पुरानी गंडक पुल से युवक ने नदी में लगाई छलांग, तलाश में लगी SDRF की दो टीम
HAJIPUR : जिले के नगर थाना क्षेत्र के पुरानी गंडक पुल पाया नंबर तीन के पास से एक युवक ने गंडक नदी में छलांग लगा दी। सूचना मिलते ही गंडक नदी में एसडीआरएफ की दो टीम में सर्च ऑपरेशन चल रही है। युवक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर देवरिया गांव निवासी दिनेश राय के पुत्र दीपक कुमार बताया गया है।
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया बाइक सवार एक युवक ने गंडक पुल के पाया नंबर तीन के पास आकर अचानक बाइक रोक दिया। बाइक रोकने के पश्चात युवक पुल पर से नदी में छलांग लगा दिया।
जानकारी के अनुसार दीपक कुमार दौलतपुर देवरिया चौक के निकट पान का दुकान चलाता है। दीपक कुमार के घर वालों के साथ किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई थी। इसी बात को लेकर दीपक गंडक पुल से नदी में छलांग लगा दिया। घटना के बाद युवक के भाई का रो-रो कर बुरा हाल है।
क्या कहते हैं अधिकारी
एसडीआरएफ के कृष्ण कुमार ने बताया कि एक युवक के गंडक पुल से नदी में छलांग लगाने की सूचना मिलते ही दो टीम युवक के खोजबीन के लिए नदी में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि गंडक नदी में युवक की खोज की जा रही है।
REPORT - RIHAV KUMAR