HAJIPUR NEWS : वैशाली में 14 धुर जमीन के लिए बदमाशों ने दो सगे भाइयों को चाकू मारकर किया घायल, दोनों की हालत नाजुक
HAJIPUR : देसरी थाना क्षेत्र के नयागांव बरियारपुर पश्चिमी गांव में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट में बदमाशों ने दो भाई को चाकू मार कर बुरी तरह घायल कर दिया। घटना के बाद मौके पर आसपास के लोग जुट गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देसरी में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल स्थानीय देवेंद्र राय के 40 वर्षीय पुत्र राजेश राय एवं 54 वर्षीय पुत्र दिनेश राय बताया गया।
मिली जानकारी के अनुसार दिनेश राय एवं स्थानीय इंद्रजीत राय समेत अन्य लोगों के बीच 14 धुर जमीन को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा है। जमीनी विवाद में दोनों पक्षों के बीच पूर्व में भी कई बार मारपीट हो चुकी है। दोनों पक्षों के बीच मारपीट एवं चाकू बाजी का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। प्रसारित वीडियो में दोनों पक्षों के बीच मारपीट एवं घायल अवस्था में दो व्यक्ति दिख रहा है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। घटना के संबंध में घायल ने बताया कि 14 धुर जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। उक्त सभी लोग हमारे जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहता है। इसी बात को लेकर उक्त सभी लोगों ने लाठी डंडे चाकू से मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
REPORT - RISHAV KUMAR