BIG BREAKING : खगड़िया में दो बाइक के बीच आमने सामने की हुई टक्कर, आग लगने से युवक की मौके पर हुई मौत, दूसरा गंभीर से हुआ जख्मी
KHAGARIA : जिले में आज दो बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी। दोनों बाइक में टक्कर के बाद बाइक में आग लग गयी। जिससे इलाके में अफरा तफरी मच गयी। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी। जबकि दोनों बाइक में भीषण लगने से एक बाइक सवार की आग में जिंदा जलकर मौत हो गयी।
वहीँ दूसरा बाइक सवार सहित 3 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। घटना चौथम थाना क्षेत्र के उसराहा पुल के पास की बताई जा रही है। वहीँ घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
घटना के सम्बन्ध में स्थानीय लोगों ने बताया की दोनों बाइक के बीच आमने सामने की टक्कर होने के बाद आग लगी है। जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गयी है। वहीँ घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को मिलने के बाद कोहराम मच गया है।
खगड़िया से अनिश की रिपोर्ट
Editor's Picks