Muzaffarpur SSP Action: मुजफ्फरपुर SSP के एक्शन से प्रशासनिक महकमे में मचा हड़कंप! निरीक्षण के दौरान एक साथ 7 पुलिस कर्मियों को किया निलंबित, वजह जान चौंक जाएंगे आप
मुजफ्फरपुर एसएसपी ने सोमवार (28 अप्रैल) अपने वार्षिक निरीक्षण के दौरान एक साथ सात पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया। एक साथ हुई बड़ी कारवाई के बाद प्रशासनिक अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया।

Muzaffarpur SSP Action: मुजफ्फरपुर के एसएसपी सुशील कुमार वार्षिक निरीक्षण के दौरान सरैया थाना पहुंचे थे, जहां उन्होंने निरीक्षण के दौरान तमाम कागजातों की जांच की। एसएसपी सुशील कुमार को जहां निरीक्षण के दौरान कमियां पाई गई उसको दुरुस्त करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी सुशील कुमार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार चौकीदार और तीन सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया।
बालू माफिया और शराब माफियाओं से सांठ-गांठ
निलंबित चौकीदार पर बालू माफिया और शराब माफियाओं से मिलकर काम करने का आरोप लगा है। निलंबित तीन सब इंस्पेक्टर पर काम में लापरवाही बरतने और केस डिस्पोजल को लेकर वरीय अधिकारियों के निर्देश का पालन नहीं करने का आरोप लगा है।
प्रशासनिक अधिकारियों के बीच हड़कंप
एसएसपी सुशील कुमार द्वारा एक साथ की गई इतनी बड़ी कार्रवाई के बाद प्रशासनिक अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया। एसएसपी सुशील कुमार ने ने बताया की आज वार्षिक निरीक्षण के दौरान सरैया थाना का निरीक्षण किया गया है। तमाम तरह के फाइलों की जांच की गई है। जहां जो कमियां पाई गई है उसको दुरुस्त करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है।
मुजफ्फरपुर से मणि भूषण शर्मा की रिपोर्ट