Bihar Nawada Crime: नवादा में युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने शुरू की जांच, जानें ताजा हालात
बिहार के नवादा जिले में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानिए घटना से जुड़ी प्रारंभिक जानकारी और पुलिस द्वारा चल रही जांच का अपडेट।

Bihar Nawada Crime: बिहार के नवादा जिले में अपराध का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार युवक को दो से तीन गोली मारी गई थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, वारदात के तुरंत बाद घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस टीम पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर लिया गया। युवक की पहचान और हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने गहन जांच शुरू कर दी है।
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया गया है। जहां मृतक की काजू कुमार के रूप में की गई है। मृतक युवक नाबालिक बताया गया है। बताया जाता है कि तीन गोली युवक को मारी गई है। मौके पर थाना प्रभारी अविनाश कुमार डीएसपी हुलास कुमार सहित तमाम पदाधिकारी पहुंचकर जाम हटाने की कोशिश कर रहे हैं।
नवादा से अमन की रिपोर्ट