कटिहार में राबड़ी सरकार में मंत्री रहे हिमराज सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में किया नामांकन, कहा सब दल में है दलदल, सबसे बेहतर निर्दल

कटिहार में राबड़ी सरकार में मंत्री रहे हिमराज सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में किया नामांकन, कहा सब दल में है दलदल, सबसे बेहतर निर्दल

KATIHAR : कभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से टिकट मांगा तो कभी राजद सुप्रीमो लालू यादव से टिकट मांग कर थक चुके पूर्व मंत्री हिमराज सिंह ने आज कटिहार से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे लोक सभा चुनाव के लिये अपना नामांकन करवा लिया है। 

नॉमिनेशन के बाद  हिमराज सिंह ने कहा की सब दल में दलदल है, सबसे बेहतर निर्दल है। इस फार्मूले पर ही राबड़ी सरकार के मंत्री रहे पूर्व मंत्री हिमराज सिंह ने कटिहार लोकसभा सीट से अपना नामांकन करवाया है। नामांकन के बाद पूर्व मंत्री ने अपना जीत के हुंकार भरते हुये कहा कि इससे पहले भी वह कदवा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विधायक बने थे और फिर राबड़ी सरकार में मंत्री बने थे। 

कहा की एक बार फिर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में कटिहार से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन करवा रहे हैं और उम्मीद है उन्हें सफलता मिलेगी। बता दें की हिमराज सिंह वर्ष 2002 से 2005 तक सूबे में राबड़ी देवी मंत्रीमंडल में पथ निर्माण मंत्री रहे। जिन्होंने कभी कदवा में एक समारोह कर बिहार लेवर पार्टी के गठन का घोषणा किया था। 

कटिहार से श्याम की रिपोर्ट

Editor's Picks