मुंबई में तेज आंधी-बारिश से होर्डिंग बोर्ड गिरा, हादसे में तीन की मौत, 59 अब भी नीचे दबे, राहत बचाव कार्य शुरू
MUMBAI : मुंबई में अचानक से मौसम का मिजाज बदल गया है और आसमान में घने बादल छाने के बाद धूल भरी आंधी और बारिश शुरू हो गई. मुंबई में दिन के समय अंधेरा छा गया और तेज हवाओं के साथ तापमान नीचे गिर गया. मेटल का बोर्ड घाटकोपर की समता कॉलोनी के रेलवे पेट्रोल पंप पर आकर गिर गया। जिसक नीचे आकर तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं 59 से ज्यादा लोग गंभीर रुप से चोटिल हो गए। मुंबई फायर ब्रिगेड की तरफ से फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वहीं हादसे को लेकर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने जांच के आदेश दिए हैं।
अवैध रूप से लगाई गई थी होर्डिंग
हादसे के बाद अब मामले में बीएमसी ने अपना बचाव भी शुरू कर दिया है। बीएमसी अधिकारी ने बताया कि घाटकोपर जो होर्डिंग की वजह से हादसा हुआ है वो अवैध तौर पर लगाई गई थी. ईजीओ मीडिया की तरफ से चार होर्डिंग्स लगाई गई थीं. एक गिरी हैं, बाकी तीन को हटाने का नोटिस बीएमसी ने दिया है. बीएमसी की तरफ से इस मामले में केस भी दर्ज किया जाएगा।
वही मामले में सेंट्रल रेलवे की तरफ से बयान आ गया है। सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ स्वनिल नीला ने कहा, "जिस जगह पर होर्डिंग बना हुआ था वो जमीन जीआरपी के तहत आती है. ये सेंट्रेल रेलवे का नहीं है।
दो साल पहले लगाई थी होर्डिंग
घाटकोपर का ये होर्डिंग अप्रैल 2022 में लगाया गया था. इसको लेकर कई पेड़ भी काटे गए थे. बीजेपी के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने 29 अप्रैल 2024 को बीएमसी आतुक्त को शिकायत की थी. बीएमसी की मानें तो जिस जगह पर होर्डिंग लगाने के लिए स्ट्रक्चर तैयार किया गया था।
वो जमीन गृह विभाग पुलिस हेड क्वार्टर/महाराष्ट्र राज्य पुलिस हाउसिंग वेलफेयर कॉर्पोरेशन के नाम पर रजिस्टर है. बिना बीएमसी के परमिसन के होर्डिंग स्टैंड खड़ा किया गया था, जो बीएमसी एक्ट 1888 सेक्शन 328 का उल्लंघन है. बीएमसी ने कंपनी पर करोड़ों रुपये का दंड भी लगाया था।