यातायात ड्यूटी के दौरान होम गार्ड जवान को चाकू मार किया जख्मी, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

यातायात ड्यूटी के दौरान होम गार्ड जवान को चाकू मार किया जख्मी, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

SITAMADHI : शहर के यातायात ड्यूटी में तैनात होम गार्ड जवान को बदमाश ने चाकू मार जख्मी कर दिया जख्मी  होम गार्ड की पहचान राम श्रेष्ठ सहनी के रूप में की गई है। जख्मी जवान ने बताया कि प्रतिदिन की तरह अपनी ड्यूटी कर रहा था कि अचानक एक युवक आया और चाकू मारने लगा। 

चाकू मारने के दौरान उसने युवक को पकड़ लिया और नगर थाना को सूचना दी सूचना पर पहुंचे पुलिस ने जख्मी जवान को सदर अस्पताल लाकर ईलाज कराया वही युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। युवक नशे में धुत था जो की उक्त घटना को अंजाम दिया। 

मामले में यातायात पुलिस उपाधीक्षक दीपक कुमार ने बताया की जवान अपना ड्यूटी कर रहा था अचानक एक युवक आक्रमण कर दिया जवान के माथे और कंधे में चाकू के जख्म हुए है। फिलहाल जवान का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। वही आरोपी से पुछताक्ष जारी है।

REPORT - AVINASH KUMAR

Editor's Picks