मोतिहारी में भीषण सड़क हादसा, एएसपी की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी, एक मौत, कई पुलिसकर्मी घायल
MOTIHARI: बिहार में सड़क हादसे में मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन कई लोग सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवा दे रहे हैं। ताजा मामला मोतिहारी का है। जहां बिहार पुलिस मुख्यालय में पदस्थापित एएसपी की गाड़ी सड़क दुर्घटना की शिकार हो गई है। वहीं इस घटना में ड्राइवर की मौत हो गई है। जबकि चार पुलिसकर्मी गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे हैं।
दरअसल, पूरा मामला जिले के जरिया थाना क्षेत्र के एनएच 28ए पर स्थित सिघिंया गुमटी फ्लाईओवर के पास का है। जहां भीषण सड़क हादसा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार बिहार पुलिस मुख्यालय में पदस्थापित एएसपी शे.अलाऊद्धीन की स्कार्पियो की टायर फटने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। टायर फटने से स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई।
इस घटना में ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं चार पुलिसकर्मी गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। हालांकि एएसपी दूसरे गाड़ी में सवार थे। वहीं अन्य पुलिस कर्मी स्कार्पियो में सवार होकर पटना से प.चंपारण जिले के मरजदवा स्थित एएसपी के पैतृक आवास जा रहे थे। इसी दौरान हादसे के शिकार हो गए। जख्मी का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया जा रहा है। वहीं बंजरिया पुलिस सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुचकर कार्रवाई में जुट गई।
मोतिहारी से राज की रिपोर्ट