मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क दुर्घटना, अनियंत्रित पिकअप ने NH पर खड़े ट्रक में मारी जबरदस्त टक्कर, आधा दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी

मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क दुर्घटना, अनियंत्रित पिकअप ने NH पर खड़े ट्रक में मारी जबरदस्त टक्कर, आधा दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में तेज रफ्तार का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है जिससे आए दिन जिले में कहीं ना कहीं सड़क हादसे देखने को मिलती है। ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के सिहो चौक के समीप एनएच 28 की है जहा पहले से दुर्घटना के कारण NH 28 पर खडे एक ऑटो ने टक्कर मार दी। जिसमें  ऑटो में बैठे तकरीबन आधा दर्जन लोग बुरी तरह से ज़ख्मी बताए जा रहे हैं।

 वही इस घटना के बाद इलाक़े में कुछ समय के लिए अफरा तफरी मच गई जिसके बाद लोगो ने पूरे मामले की सुचना सकरा थाना की पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीं सकरा थाना की पुलिस और स्थानीय लोगों ने दुर्घटना में घायल लोगों को इलाज़ के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

 फिलहाल घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर वाहन को जब्त कर लिया है साथ ही आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

रिर्पोटर/मणि भूषण शर्मा

Editor's Picks