अब सिर्फ 6 घंटे में पहुंचें भागलपुर से हावड़ा, जानें वंदे भारत एक्सप्रेस का टाइम-टेबल और किराया

अब सिर्फ 6 घंटे में पहुंचें भागलपुर से हावड़ा, जानें वंदे भारत एक्सप्रेस का टाइम-टेबल और किराया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार, 15 सितंबर को 6 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने जा रहे हैं, जिनमें बहुप्रतीक्षित भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल है। यह ट्रेन क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात होगी, जो भागलपुर से हावड़ा के बीच के सफर को न सिर्फ तेज बनाएगी, बल्कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होकर यात्रियों के सफर को आरामदायक भी बनाएगी। इस ट्रेन का नियमित परिचालन 17 सितंबर से शुरू हो जाएगा और हफ्ते में छह दिन चलेगी। यह ट्रेन शुक्रवार को नहीं चलेगी, जिससे मेंटेनेंस और अन्य आवश्यक काम पूरे किए जा सकें।



भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस की सबसे बड़ी खासियत इसका तेज सफर है। ट्रेन भागलपुर से दोपहर 3:20 बजे खुलेगी और महज 6 घंटे में हावड़ा पहुंच जाएगी, जबकि अन्य ट्रेनें इस सफर को तय करने में 8-9 घंटे का समय लेती हैं। वहीं, हावड़ा से सुबह 7:45 बजे रवाना होने वाली यह ट्रेन दोपहर 2:05 बजे भागलपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण स्टेशनों जैसे बाराहाट, मंदार हिल, हंसडीहा, दुमका, रामपुरहाट और बोलपुर पर भी रुकेगी, जिससे इन क्षेत्रों के यात्रियों को भी फायदा मिलेगा। भागलपुर से हावड़ा के लिए ट्रेन दोपहर 3:20 पर रवाना होगी और बाराहाट 3:45, मंदार हिल 3:58, हंसडीहा 4:40, नोनीहाट 4:57, दुमका 5:18 बजे, रामपुरहाट 6:13 और बोलपुर शाम 6:51 बजे पहुंचेगी। सभी स्टेशनों पर ट्रेन का दो-दो मिनट का ठहराव होगा और यह रात 9:20 बजे हावड़ा पहुंचेगी। इसी तरह हावड़ा से सुबह 7:45 बजे चलने वाली यह ट्रेन 9:27 पर बोलपुर, 10:23 पर रामपुरहाट, 11:23 पर दुमका, 11:47 पर नोनीहाट और 12:43 पर बाराहाट पहुंचेगी। इन सभी स्टेशनों पर भी ट्रेन का दो-दो मिनट का ठहराव होगा।


भारतीय रेलवे ने इस ट्रेन के किराये की जानकारी भी जारी कर दी है। भागलपुर से हावड़ा के लिए चेयर कार का किराया 1195 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2145 रुपये होगा। इसके अलावा अन्य प्रमुख स्टेशनों के लिए किराया इस प्रकार है:

  • बाराहाट: चेयर कार - 380 रुपये, एग्जीक्यूटिव क्लास - 705 रुपये
  • मंदार हिल: चेयर कार - 380 रुपये, एग्जीक्यूटिव क्लास - 705 रुपये
  • हंसडीहा: चेयर कार - 490 रुपये, एग्जीक्यूटिव क्लास - 920 रुपये
  • दुमका: चेयर कार - 525 रुपये, एग्जीक्यूटिव क्लास - 1005 रुपये
  • रामपुरहाट: चेयर कार - 640 रुपये, एग्जीक्यूटिव क्लास - 1230 रुपये
  • बोलपुर: चेयर कार - 745 रुपये, एग्जीक्यूटिव क्लास - 1445 रुपये

हावड़ा से भागलपुर के लिए किराया भी इसी प्रकार तय किया गया है। भागलपुर से हावड़ा तक का किराया थोड़ा ज्यादा है, चेयर कार का किराया 1255 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2195 रुपये रखा गया है।


इस वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए आधुनिक और आरामदायक सीटों के अलावा, यात्रियों के मनोरंजन और जानकारी के लिए डिजिटल डिस्प्ले, सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस आधारित यात्री सूचना प्रणाली और स्वचालित दरवाजों जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी। ट्रेन की सफाई और मेंटेनेंस का जिम्मा हावड़ा में रहेगा। इसके अलावा, ट्रेन में प्रशिक्षित स्टाफ के साथ-साथ एक ट्रेन मैनेजर और टीटीई भी तैनात रहेंगे, जो यात्रियों की हर सुविधा का ख्याल रखेंगे। इस ट्रेन के शुरू होने से भागलपुर और आसपास के जिलों के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी, जो अब तेजी से हावड़ा और कोलकाता जैसे बड़े शहरों तक पहुंच सकेंगे।

 

Editor's Picks