अवैध संबंध के कारण पति ने किया पत्नी का मर्डर, थाने में जाकर कहा- मैंने की है हत्या, जांच में जुटी पुलिस

अवैध संबंध के कारण पति ने किया पत्नी का मर्डर, थाने में जाकर कहा- मैंने की है हत्या, जांच में जुटी पुलिस

कटिहार- जिला  में एक पति ने गला दबाकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. अपने शरीके हयात की हत्या करने के बाद पति ने  थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया. 

कटिहार के  आबादपुर थाना क्षेत्र के हरिजन टोला गांव की इस कहानी के पीछे अवैध प्रेम संबंध की बातें सामने आ रही है. मृतका पुरण देवी के बेटे साजन ने इसका खुलासा करते हुए कहा कि उसके माँ के साथ पड़ोस के सुजीत का संबंध था, जिसको लेकर अक्सर घर मे  पिता के साथ विवाद होता था.

मृतक के बेटे ने बताया कि अवैद संबंध को लेकर शराब के नशे में उनके पिता शिवा राय ने उसकी मां पुरन देवी की हत्या कर दिया .

 मृतक की मां ने भी घरेलू विवाद के कारण हत्या की बात को स्वीकारा है.पुलिस मामले की जांच कर रही है.

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह

Editor's Picks