पांच बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस की हैदराबाद सनराइजर्स ने निकाली हवा, बना दिया आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर

पांच बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस की हैदराबाद सनराइजर्स ने निकाली हवा, बना दिया आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर

PATNA : आईपीएल में नए कप्तान के साथ उतरी मुंबई इंडियंस के लिए बुधवार का दिन बेहद निराशाजनक वाला रहा है। आज खेले जा रहे मैच में हैदराबाद सनराइजर्स ने एमआई के खिलाफ 278 रन बना दिया। जो आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। इस दौरान हैदराबाद के बल्लेबाजों ने एमआई के सारे गेंदबाजों की बखिया उधेड़ कर रख दी और मैदान के चारों तरफ चौके-छक्कों की बरसात कर दी। 

इससे पहले कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। लेकिन पांड्या का यह फैसला तब गलत साबित होता नजर आया, जब हैदराबाद के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ रन बनाने शुरू कर दिए और 3 विकेट गंवाकर 277 रन बना डाले। 

हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड नेट्रेविस हेड ने 62, अभिषेक शर्मा ने 63, एडेन मारक्रम ने 42 और हेनरिक क्लासेन ने 80 रन बनाए। मारक्रम और क्लासेन इस मैच में नाबाद रहे।

बनाया सबसे बड़ा स्कोर

हैदराबाद ने आईपीएल में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का 11 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले आरसीबी ने 23 अप्रैल 2013 को पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 5 विकेट पर 263 रन बनाए थे. तब क्रिस गेल ने 66 गेंदों पर 175 रनों की आतिशी पारी खेली थी

Editor's Picks