आईएएस अधिकारी संदीप पोंड्रिक जाएंगे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर, बनाए गए इस्पात सचिव, जल्द होंगे बिहार से रिलीव

आईएएस अधिकारी संदीप पोंड्रिक जाएंगे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर, बनाए गए इस्पात सचिव, जल्द होंगे बिहार से रिलीव

पटना. बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी संदीप पोंड्रिक इस्पात सचिव नियुक्त किया गया है। 1993 बैच के आईएएस अधिकारी पोंड्रिक वर्तमान में अपने कैडर राज्य बिहार में कार्यरत हैं। उन्हें इस्पात मंत्रालय में सचिव नियुक्त किया गया है। कार्मिक मंत्रालय के आदेश के अनुसार वरिष्ठ नौकरशाह देवेश चतुर्वेदी और संदीप पोंड्रिक को क्रमश: कृषि और इस्पात सचिव बनाया गया है. 1989 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी चतुर्वेदी वर्तमान में अपने कैडर राज्य उत्तर प्रदेश में कार्यरत हैं।


6 अगस्त को जारी आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने संदीप पोंड्रिक को इस्पात सचिव नियुक्त नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। ऐसे में अब संदीप पौंड्रिक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे. बिहार सरकार के उद्योग अपर मुख्य सचिव अब जल्द ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले जाएंगे. केंद्र सरकार की ओर से सेक्रेटरी रैंक में इनपैनल होने के बाद पोस्टिंग कर दी गई है. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अब बिहार सरकार उन्हें बिहार से रिलीव करेगा. सामान्य प्रशासन विभाग इस बाबत जल्द ही आदेश जारी करेगा. 


इन दो अधिकारियों के अलावा एसीसी ने छह अधिकारियों के इन-सीटू उन्नयन को भी मंजूरी दी है। आदेश के अनुसार, प्रधानमंत्री कार्यालय में अतिरिक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव को पीएमओ में विशेष सचिव के स्तर पर नियुक्त किया गया है। विदेश मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार अनुराग अग्रवाल को विशेष सचिव और वित्तीय सलाहकार नियुक्त किया गया है।


पंचायती राज मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव चंद्र शेखर कुमार अब विशेष सचिव होंगे। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव तन्मय कुमार विशेष सचिव होंगे। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित अग्रवाल को भारत सरकार के सचिव के पद और वेतन पर नियुक्त किया गया है। आदेश के अनुसार, राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीप्ति गौर मुखर्जी अब भारत सरकार के सचिव के पद और वेतन पर होंगी।

Editor's Picks