Patna Paras hospital shootout: महज 20 मिनट में चंदन मिश्रा का खेल हुआ खत्म! 6 अपराधी और अस्पताल के बेड पर निर्मम हत्या

Patna Paras hospital shootout: पटना के पारस अस्पताल में कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में सीसीटीवी फुटेज से 6 अपराधियों के शामिल होने का खुलासा हुआ।

Patna Paras hospital shootout
पटना पारस अस्पताल शूटआउट- फोटो : SOCIAL MEDIA

Patna Paras hospital shootout: बिहार की राजधानी पटना  में गुरुवार (17 जुलाई 2025) की अहले सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर 5 अपराधियों ने तहलका मचा दिया। जहां उन्होंने  पारस अस्पताल के ठीक पिछले हिस्से की 8 फिट ज्वाइंट सड़क से निकलकर पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के राजा बाजार स्थित पारस अस्पताल के एक्जिट गेट से अंदर दाखिल हुए। इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। साथ ही अंदर का मंजर भी देखने को मिला, जब फिल्मी स्टाइल में 5 अपराधी अपने साथ लिए हथियार को कमर से निकलकर कॉक करते है और दूसरे माले के 209 नंबर कमरा में भर्ती कुख्यात अपराधकर्मी चंदन मिश्रा को बेड पर ही ताबड़तोड़ गोलियां बारी बारी से मारते है और आराम से फिर पिस्टल को कमर में रखते हुए निकल जाते हैं।

ऐसे में सबसे बाद में तौसीफ बादशाह फाइनल टेक देकर 209 नंबर कमरे से बाहर निकल भागता नजर आया।वही अब एक और तस्वीरें निकलकर सामने आया है जहां इन अपराधियों की संख्या 6 नजर आ रहा है।दरअसल मिले सीसीटीवी फुटेज में छठा अपराधकर्मी काले टीशर्ट में सोल्डर बैग टांगे दिखा है जो ठीक 7 बजकर 25 मिनट पर 2 बाइक पर सवार होकर कुल 6 अपराधी भागते नजर आए जिसमें एक अपराधी बेखौफ होकर हाथों में हथियार लहराते भागते नजर आया है।

चंदन मिश्रा पर बरसा दी गई गोलियां

गौरतलब हो की पटना के पारस अस्पताल में इलाजरत 2 दर्जन से ज्यादा मामलों का आरोपित बेऊर जेल में सजा काट रहे पैरोल पर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कुख्यात चंदन मिश्रा 15 दिनों से पारस अस्पताल में भर्ती था।उसका इलाज अस्पताल के 2 nd floor पर कमरा संख्या 209 में चल रहा था, जिस दरम्यान पांच की संख्या में हथियार के साथ घुसे अपराधियों ने ताबड़तोड बेड पर ही चंदन मिश्रा को गोलियों छलनी कर मौत के घाट उतार फरार हुए। फिलहाल मामले में बेखौफ अपराधियों की तलाश जारी है। सभी जगह का पुलिस डंप डाटा निकाल अपराधियों का पीछा किया जा रहा है।पटना पुलिस का दावा है कि अपराधी चिन्हित हुए है जल्द गिरफ्तारी होगी।ऐसे में सुशासन राज में अब विरोधी सरकार और प्रशासन पर सवाल खड़े करते नजर आ रहे हैं।

पटना से अनिल की रिपोर्ट