Bihar Weather: बिहार में मानसून का कहर, ठनका गिरने से 24 घंटे में 19 लोगों की मौत, सीएम नीतीश ने मुआवजे का किया ऐलान

Bihar Weather: बिहार में मानसून का कहर देखने को मिल रहा है। बीते 24 घंटे में ठनका गिरने से 19 लोगों की मौत हो गई है। वहीं सीएम नीतीश ने पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे का ऐलान किया है।

ठनका
ठनका से 19 लोगों की मौत - फोटो : social media

Bihar Weather:  बिहार में मानसून का कहर देखने को मिल रहा है।  पिछले तीन से चार दिनों के दौरान राज्य के कई जिलों में लगातार तेज बारिश हो रही है, जिससे नदियों के जलस्तर में वृद्धि के साथ-साथ कई इलाकों में जलजमाव और बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। वहीं, गुरुवार को आकाशीय बिजली (ठनका) गिरने की कई घटनाओं में 19 लोगों की मौत हो गई है। सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शेखपुरा, भागलपुर, पटना, नवादा, रोहतास, भोजपुर, औरंगाबाद, वैशाली और नालंदा शामिल हैं।

सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। आपदा प्रबंधन विभाग को राहत और पुनर्वास कार्य तेज करने के निर्देश भी दिए गए हैं। साथ ही सीएम नीचीश ने लोगों से अपील की है कि वो खराब मौसम में सतर्कता बरतें।  

इन जिलों में इतने लोगों की गई जान 

आंकड़ों की बात करें तो शेखपुरा में नानी-नाती सहित 4 लोगों की मौत, भागलपुर में 3 लोगों की जान गई, पटना के बाढ़ और खुसरूपुर में दो मौतें, नवादा के कौआकोल में एक व्यक्ति की मौत, रोहतास के कंचनटोला गांव में एक युवक की मौत, भोजपुर के तरारी में एक महिला की जान गई, औरंगाबाद के अलग-अलग जगहों पर महिला और युवक की मौत, वैशाली के राजापाकर और बैकुंठपुर में दो मौतें और नालंदा के ओंदा गांव में वृद्ध की मौत, दो महिलाएं झुलसीं गई।

सीएम ने की खास अपील 

सीएम नीतीश ने सोशल मीडिया पर ट्विट कर पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे का ऐलान करते हुए कहा कि, "राज्य के 10 जिलों में वज्रपात से 19 लोगों की मृत्यु दुःखद। आपदा की इस घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ हूं। मृतक के परिजनों को अविलंब चार-चार लाख रु॰ अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया। लोगों से अपील है कि खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें"।