औरंगाबाद में मोबाइल को लेकर हुए विवाद में ग्राहक ने दुकानदार को मारा चाकू, मचा हड़कंप
AURANGABAD: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। एक के बाद एक बेखौफ अपराधी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला औरंगाबाद का है। जहां दो गुटों में चाकूबाजी की खबर सामने आई है। इस घटना में दो लोग गंभीर रुप से घायल हैं। आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
दरअसल, पूरा मामला जिल के नगर थाना क्षेत्र के टिकरी मोड के पास का है। जहां एक मोबाइल दुकान में चाकू बाजी की मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि मोबाइल बनाने के लिए हुई विवाद में ग्राहक ने ही दुकानदार को चाकू मार दिया है। दोनों घायलों को आसपास के लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा दोनों घायलों का इलाज किया जा रहा है।
घायल युवक की पहचान अलीपुर निवासी मोहम्मद रकीब एवं मोहम्मद दानिश के रूप में की गई है। इलाज के दौरान घायल युवक ने बताया कि टिकरी निवासी मोहम्मद बाबू उर्फ़ बालू ठेकेदार ने अपना मोबाइल बनाने के लिए दिया था और मोबाइल बनवाने के दौरान कुछ बातों पर गाली गलौज करने लगा।
वहीं मना करने पर अपने सहयोगियों को बुलाया और चाकू बाजी कर घायल कर दिया उसकी सभी हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई है। मामले की जानकारी घायलों के द्वारा नगर थाना पुलिस को दी गई। नगर थाना की पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना की तहकीकात में जुट गई है।
औरंगाबाद से दीनानाथ की रिपोर्ट