औरंगाबाद में आपसी विवाद में भाई ने भाई को गोली मारकर किया जख्मी, अस्पताल में चल रहा है इलाज

औरंगाबाद में आपसी विवाद में भाई ने भाई को गोली मारकर किया जख्मी, अस्पताल में चल रहा है इलाज

AURANGABAD : औरंगाबाद में जमीनी विवाद को लेकर चचेरे भाई ने पिस्टल से चचेरे भाई को गोली मार दी। जिसमें  घायल चचेरे भाई को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इस मामले में आरोपी को एक पिस्टल, पांच ज़िन्दा कारतुस और साढ़े सात हजार से अधिक नगद रुपए के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। 

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि सिद्धपुर में जमीनी विवाद को लेकर दो चचेरे भाइयों के बीच विवाद हो गया। जिसमें संतोष प्रसाद ने पिस्टल से फायर कर चचेरे भाई दीपक कुमार को घायल कर दिया। 

घटना को अंजाम देकर देव थाना क्षेत्र के बंगला बगीचा से जगन्नाथ बांध के आगे जंगल में छुप गया था। जिसकी जानकारी डुमरिया थाना के पुलिस द्वारा दी गई। जिसको लेकर पुलिस कप्तान के द्वारा टीम गठित कर देव थाना अध्यक्ष विकाश कुमार के नेतृत्व में चिन्हित स्थल पर छापेमारी की गई और 8 घंटे के भीतर अपराधी संतोष प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया। 

उसके पास से 01 पिस्टल,5 जिन्दा कारतूस,01 स्क्रीन टच मोबाइल और आधार कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, एटीएम कार्ड,पैन कार्ड तथा 7532 रुपए नकद बरामद किया गया है। एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि अपराधिक गतिविधियों खंगालने हेतु सभी थानों अध्यक्ष को निर्देश दिया गया है।

औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट  

Editor's Picks