औरंगाबाद में उच्चकों ने बाइक की डिक्की तोड़कर उड़ाए 4.50 लाख रूपये, जांच में जुटी पुलिस

AURANGABAD : औरंगाबाद शहर में बदमाश बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में महाराजगंज रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास से बाइक की डिक्की तोड़कर उच्चकों ने साढ़े चार लाख रुपए निकाल लिए। घटना को अंजाम देकर उच्चके फरार हो गए। 

मिली जानकारी के मुताबिक ओबरा थाना क्षेत्र के अरंडा गांव निवासी अमित कुमार ने अपने ममेरे भाई विकास कुमार को आईडीबीआई बैंक से साढ़े चार लाख रुपए निकालने के लिए चेक दिया था। इसके बाद विकास चेक लेकर बैंक में आया और पैसा निकाल कर बाइक की डिक्की में रख कर राइस मिल के पास सामान की खरीदारी करने लगा। उसके बाद वह पैसा लेकर ओबरा जाने वाला ही था। तभी उच्चकों ने डिक्की तोड़कर पैसा निकाल लिया और फरार हो गए। 

घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ गौतम शरण ओमी दल बल के साथ बैंक पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज की जांच करने में जुट गए हैं। वही अमित कुमार एवं विकास कुमार से पूछताछ की जा रही है। एसडीपीओ ने कहा कि पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जाएगा।

औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट