औरंगाबाद में ओझा गुणी का आरोप लगाकर बदमाशों ने वृद्ध की कुल्हाड़ी से मारकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

औरंगाबाद में ओझा गुणी का आरोप लगाकर बदमाशों ने वृद्ध की कुल्हाड़ी से मारकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

AURANGABAD : औरंगाबाद जिला के देव प्रखंड में टांगी से मारकर एक वृद्ध की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना देव प्रखंड के पूर्वी केताकि पंचायत के देवा बीघा गांव की है। मृतक की पहचान देव बिगहा निवासी 65 वर्षीय लखन भुइयां के रूप में की गई है। 

घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी टू अमित कुमार, मदनपुर थाना देव थाना एवं एसटीएफ के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए है।  और शव को अपने कब्जे मिलते हुए औरंगाबाद सदर हॉस्पिटल में  पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन को सौप दिया है। 

घटना को लेकर मृतक की पत्नी संजू देवी ने बताई की गांव के ही गिरिजा रिकासन कपिल रिकासन सहित अन्य लोग  मेरे घर पर आए और गली गलौज करते हुए मेरे पति को घर से कुछ दूरी पर ले गये। और वहां टांगी से काटकर कर हत्या कर दिया। 

संजू देवी ने बताई की कुछ दिन पूर्व सांप काटने से एक युवक की मौत हो गई थी। उसके परिजनों द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि डायन एवं ओझा गुनी रहने के कारण सांप को तुम लोगों ने ही भेजा था। घटना के बाद सभी  आरोपी फरार हैं। घटना को लेकर मदनपुर डीएसपी 2 से रविवार की दोपहर 1 बजे तक संपर्क करने की कोशिश की गई। लेकिन बात नहीं हो सकी।

औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट

Editor's Picks