बेतिया में ग्रामीणों में प्रेमी जोड़े की मोहब्बत को दिया मंजिल, प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की जबरन कराई शादी
BETTIAH : पश्चिम चम्पारण के बैरिया थाना क्षेत्र में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की ग्रामीणों ने जबरन शादी कर दी। मामला बैरिया थाना क्षेत्र के चुड़िहरवा टोला का है। घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि बैरिया के तिवारी टोला का नीरज कुमार पिछले दो वर्षों से प्रभा कुमारी नाम की लड़की से बात करता है।
इस बीच वह मौका देखकर अपने प्रेमिका से मिलने के लिए जब गांव पहुंचा तो उसे ग्रामीणों ने लड़की के साथ पकड़ लिया। फिर ग्रामीणों ने पंचायत बुलाई और दोनों की शादी रचा दी। पंचायत में दोनों ने एक दूसरे से प्रेम की बात बताई है। बताया जाता है कि नीरज बीच-बीच में अपनी प्रेमिका प्रभा से मिलते रहता था।
ग्रामीण एक दूसरे से मुलाकात होते देख नाराज थे और उन्होंने शादी करने का फरमान जारी कर दिया। ग्रामीणों के दबाव के बाद दोनों को जबरन मौके पर ही शादी करनी पड़ी। इतना ही नहीं पूरे शादी का ग्रामीणों ने वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। लड़की का आरोप है कि हम लोग शादी करने के लिए राजी थे। फिर भी ग्रामीणों ने दबाव बनाया और जबरन शादी करा दी।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट