भागलपुर में चोरी की नियत से घर में घुसे चोर को लोगों ने पकड़ा, जमकर की पिटाई, पुलिस के किया हवाले

भागलपुर में चोरी की नियत से घर में घुसे चोर को लोगों ने पकड़ा, जमकर की पिटाई, पुलिस के किया हवाले

BHAGALPUR : भागलपुर में आये दिन चोरी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ जहां प्रशासन अपराध पर नकेल कसने के लिए एड़ी चोटी एक कर रहा है। वही चोर चोरी करने से बाज नहीं आ रहा है। इसी कड़ी में देर रात अंधेरे में छत के रास्ते चोर चढ़कर चोरी की नीयत से घर में घुसा।

लेकिन घर वालों को आभास हुआ और उस चोर को पकड़ लिया। इतना ही नहीं उसे चोर को बांधकर घंटा रखा। उसके बाद 112 पर कॉल करके प्रशासन को बुलाया गया। वहीं घटना की सूचना पर पुलिस आई और उसे मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले गई।

आशंका जताई जा रही है की पकड़ा गया चोर कुछ दिन पहले भी चावल के गोदाम में घुसकर कई बोरी चावल की चोरी किया था। अब देखने वाली बात यह होगी कि इस चोर पर प्रशासन किस तरह संज्ञान लेती है। लोगों का कहना है कि उस चोर को शायद छोड़ दिया गया है।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट

Editor's Picks