PATNA - BPSC अभ्यर्थियों के आंदोलन के बीच आज बिहार लोक सेवा आयोग ने अपने वेब एड्रेस को बदल दिया है। अब आयोग से संबंधित सारी जानकारी नए वेब एड्रेस https://bpsc.bihar.gov.in पर उपलब्ध होगी।
बता दें कि इससे पहले आयोग की सारी जानकारी, जैसे आवश्यक सूचनाएं, विज्ञापन, परीक्षाफल, साक्षात्कार पत्र, पाठ्यक्रम आदि https://bpsc.bih.nic.in पर मिलती थी। अब यह सारी जानकारी नए वेब एड्रेस पर मिलेगी। वेबसाइट पर विस्तृत सूचना अपलोड कर दी गई है।
हाईकोर्ट में आज की सुनवाई टली
इससे पहले बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा में कथित पेपर लीक से जुड़ी याचिका पर हाईकोर्ट में होनेवाली सुनवाई बुधवार के लिए टल गई। मुख्य न्यायाधीश के. विनोद चंद्रन के विदाई समारोह के कारण मामले की सुनवाई नहीं हो पाई।
वहीं दूसरी तरफ प्रशांत किशोर भी कल अपना अनशन समाप्त कर सकते हैं। वह पिछले 14 दिन से अनशन कर रहे हैं।