दरभंगा में एक तरफ शिवचर्चा तो दूसरी ओर बकरीद की चल रही थी तैयारी, लाउड स्पीकर बजाने को लेकर दो पक्ष हुए आमने सामने, जमकर हुआ बवाल
DARBHANGA : जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र में बकरीद में नमाज के समय लाउडस्पीकर बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसके बाद वहां पर उपस्थित असामाजिक तत्वों ने हंगामा शुरू कर दिया। देखते-देखते दोनों पक्षो के बीच गाली-गलौज के साथ मारपीट होने लगे। घटना की सूचना मिलते ही वरीय अधिकारी व पुलिस बल मौके पर पहुंचकर मामले को शांत किया। फिलहाल प्रशासन मौके पर कैंप कर रही है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जमालपुर गांव में शिव चर्चा की तैयारी चल रही थी। उसी दौरान सुबह में बकरीद के नवाज अदा करने के लिए लोग ईदगाह पर पहुंचे। लाउडस्पीकर की आवाज सुनकर एक पक्ष के लोग आवाज को बंद करने का आग्रह किया। उसी दौरान कुछ असामाजिक तत्व के लोग मौके पर पहुंचकर गाली-गलौज करने लगे। जिसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण एसपी काम्या मिश्र दलबल के साथ मौके पर पहुंची और मामले को शांत किया।
वही सुशील कुमार सहनी ने कहा की आज गांव में शिव चर्चा होना था। जिसको लेकर साउंड वाला अपना साउंड चेक करने के लिए कुछ ही देर के लिए साउंड को बजाया। इसी दौरान सूचना मिली की बकरीद का नमाज पढ़ा जा रहा है। तो साउंड को बंद कर दिया गया। नवाज के बाद कुछ लोग आए और हंगामा करते हुए साउंड सिस्टम को खोलकर अपने साथ लेकर चले गए।
वही ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा की दोनो पक्षों को आपस में बैठा कर समझा बूझकर मामला शांत करा दिया गया है। ऐसा मामला आगे न हो, इसकी हिदायत दी गई है। आपस में भाईचारा कायम रखने के लिए संदेश भी दिया गया है। बाकी मामले की जांच की जा रही है। इस घटना में जो भी लोग दोषी पाये जायेगे। उनके ऊपर विधि संवत कार्रवाई होगी।
दरभंगा से मनान अहमद की रिपोर्ट