गोपालगंज में दुकानदार के पलक झपकते ही महिला ने गल्ले से चुराए रूपये, सोशल मीडिया में वीडियो हुआ वायरल
GOPALGANJ : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रही वीडियो में एक महिला द्वारा दुकान के काउंटर से पैसे की चोरी करते हुए नजर आ रही है। वायरल हो रही वीडियो जिले के नगर थाना क्षेत्र के श्याम सिनेमा रोड स्थित विजय इंटप्राइजेज की है। वायरल हो रही वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक महिला अपने बच्चे के साथ समान खरीदने के बहाने घुसी थी। महिला ने बड़े ही शातिराना अंदाज से काउंटर में रखे पैसे की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। महिला द्वारा की गई चोरी की पूरी वारदात मौके पर लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
दरअसल इस संदर्भ में दुकानदार विजय कुमार ने बताया कि यह घटना 20 जुलाई की है जब वह किसी काम के संदर्भ में कही गया हुआ था। दुकान के स्टाफ भी बाथरूम करने के लिए दुकान से निकल चुका था। इसी बीच एक महिला अपने एक बच्चे को लेकर पहुंची और काउंटर के पास टेबल पर बैठ गई। महिला इधर उधर देखी जब कोई दिखाई नहीं दिया। तब उसने काउंटर में बने गल्ले से बड़े ही शातिराना अंदाज से पैसे निकाल कर अपने शरीर के ऊपरी हिस्से में रख ली।
इतना ही नहीं उसने अपने झोले में रखे एक बड़े कैची निकाल कर दूसरे गल्ले को तोड़ने की कोशिश की। तभी दुकान का स्टॉफ पहुंच गया। महिला ने झट से अपने कैंची को झोले में रख ली। पैसे की चोरी की यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है की कैसे महिला आराम से काउंटर खोलकर पैसे चुरा रही है।
हालाँकि दुकान के स्टाफ के आने के बाद वह बड़े ही शातिर अंदाज में दुकानदार से बात की। किसी सामान की डिमांड की। फिर दुकान में दोबारा आने की बात कहकर वहां से निकल गई। हालाँकि बाद में जब दुकान के मालिक ने सीसीटीवी की जांच की। तब महिला की हरकत देखकर दुकानदार सहित आसपास के लोग भी हैरत में पड़ गए। पीड़ित दुकानदार ने बताया की वीडियो जब वायरल हुआ तो कुछ लोगो ने बताया कि वह महिला सीवान की रहने वाली है। उसका पति विदेश में रहता है। इसके और इस वारदात के बाद अभी तक दोबारा इस इलाके में दिखाई नहीं दी है। उन्होंने बताया कि इस मामले में थाना में कोई आवेदन नहीं दिया गया था।
गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट