गोपालगंज में खेत जोतने के विवाद में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, महिला समेत 3 लोग हुए जख्मी, अस्पताल में चल रहा है इलाज

गोपालगंज में खेत जोतने के विवाद में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, महिला समेत 3 लोग हुए जख्मी, अस्पताल में चल रहा है इलाज

GOPALGANJ : कुचायकोट थाना क्षेत्र के खजूरी टोला गांव में जमीन जोतने के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस मारपीट के मामले में एक पक्ष से महिला समेत तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराई गया। जहां सभी ज़ख्मियों का इलाज डॉक्टर के देखरेख में चल रहा है। जख्मी लोगों में कुचायकोट थाना क्षेत्र के खजूरी गांव निवासी अनिरुद्ध प्रसाद के बेटा देवेंद्र प्रसाद, राम भजन प्रसाद के बेटा अनिरुद्ध प्रसाद और अनिरुद्ध प्रसाद की पत्नी पशुपति देवी शामिल है।

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि अनिरुद्ध प्रसाद और उनके पाटीदारों के बीच पूर्व से जमीन का विवाद चल आ रहा था। आरोप है कि आरोपियों द्वारा उनके जमीन में आधा जमीन की मांग की जा रही है। जिसको लेकर विवाद पिछले कई माह से चला रहा है। 

इसी बीच जख्मी अनिरूद्ध प्रसाद ने बताया कि आज हम लोग अपने जमीन की जुताई करने के लिए ट्रैक्टर लेकर जा रहे थे। तभी आरोपियों ने रोक लगा दी। जिसका विरोध करने पर लाठी डंडे से हमला कर दिया। इस हमले में हम तीन लोग जख्मी हो गए। जिन्हें सभी लोगों को अन्य परिजनों के द्वारा तत्काल इलाज के लिए कुचायकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया। 

फिलहाल सभी ज़ख्मियों का इलाज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है। इस संदर्भ में कुचायकोट थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद में मारपीट हुई है। कुछ लोगों को चोट आई है। जिनका इलाज चल रहा है। अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। प्राप्त आवेदन के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। 

गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट

Editor's Picks