काराकाट में पवन सिंह के अपने हीं लोग धीरे से दे रहे जोर का 'झटका, पावर स्टार ने पकड़ लिया माथा...कौन बिगड़ रहा है खेल?

काराकाट में पवन सिंह के अपने हीं लोग धीरे से दे रहे जोर का 'झटका, पावर स्टार ने पकड़ लिया माथा...कौन बिगड़ रहा है खेल?

सासाराम: पवन सिंह को भाजपा  ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल सीट से टिकट दिया था, लेकिन निजी कारणों का हवाला देते हुए भोजपुरी सुपरस्टार ने टिकट वापस कर दिया था. इसके बाद उन्होंने कराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया. इस सीट से भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. पवन सिंह लगातार चर्चा में बने हुए हैं. पवन सिंह को लेकर काराकाट लोकसभा क्षेत्र के राजपूत समाज में नाराजगी है. कथित तौर पर राजपूत समाज पवन सिंह को लेकर निर्णय कर लिया है. यह पवन सिंह के लिए लाभप्रद नहीं हो सकता है. 

काराकाट लोकसभा क्षेत्र के डेहरी ऑन सोन इलाके राजपूत समाज के लोग पवन सिंह के खिलाफ वोट देने का मन बना चुके हैं. यहां राजपुत समाज के लोग खुले तौर पर पवन सिंह का विरोध कर रहे हैं. कई लोगों ने साफ तौर पर कहा कि वे मोदी को वोट देते हैं और मोदी को हीं वोट देंगे. साथानीय लोगों का कहना है कि प्रत्याशी कोई भी हो, कोई फर्क नहीं पड़ता. सभी लोग सिर्फ नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट करेंगे

काराकाट लोकसभा क्षेत्र के लोगों का कहना है कि देश को एक मजबूत सरकार चाहिए और इसके लिए नरेंद्र मोदी को वोट करेंगे. उनका कहना है कि मोदी जी सबके फेवरेट नेता हैं वहीं  पवन सिंह के सवाल पर लोगों का कहना है कि किसी जाति विशेष या कलाकार के आने से कोई फर्क नहीं पड़ता. स्थानीय लोग साफ तौर पर कहरहे हैं कि पवन सिंह को एनडीए के प्रत्याशी को हराने के लिे खड़ा किया गया है.  नहीं तो वे आसनसोल से चुनाव क्यों नहीं लड़ा.

बहरहाल काराकाट लोकसभा का चुनाव दिलचस्प हो गया है.4 जून को पता चलेगा कि विजयश्री का हार किसके  गले में पड़ेगा.


Editor's Picks