कटिहार में महिला की चाक़ू मारकर बदमाशों ने की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

KATIHAR : जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। पुलिस एक घटना का खुलासा भी नहीं कर पाती है की अपराधी दूसरी घटना को अंजाम देकर मौके से फ़रार हो जा रहे हैं।

 

इसी कड़ी में एक वृद्ध महिला की  अज्ञात अपराधियों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दिया। बरारी थाना क्षेत्र के गौरीडी गांव के इस घटना के बारे में बताया जा रहा है की देर रात जब घर में महिलाएं अकेली थी। 

इसी दौरान 60 वर्षीय महिला की अज्ञात अपराधियों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दिया है। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फ़रार हो गए। वहीँ हत्या की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। 

हालाँकि घटना के कारण अब तक पता नहीं चल पाया है। महिला के परिजन भी कुछ नहीं बता रहे हैं। जबकि ग्रामीणों ने बताया की महिला घर में अकेली थी।  इसी दौरान बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी।   

कटिहार से श्याम की रिपोर्ट