खगड़िया में हाइवा ने यात्री बस में मारी टक्कर, 35 घायल, गहरे गड्ढे में पलटा वाहन, दो की हालत गंभीर

खगड़िया में हाइवा ने यात्री बस में मारी टक्कर, 35 घायल, गहरे गड्ढे में पलटा वाहन, दो की हालत गंभीर

खगड़िया के सीमावर्ती इलाके के भवानीपुर NH31के पास बस में पीछे से ओवरलोड हाइवा ने टक्कर मार दी. यात्रियों से भरी बस गड्ढे में पलट गई. दुर्घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया. इस दुर्घटना में 35 यात्री घायल हो गए. 

सभा घायलों को नारायणपुर पीएचसी में इलाज के लिे भर्ती कराया गया है. यहां घायलों का इलाज चल रहा है. बस के चालक और उपचालक की स्थिति नाज़ुक बताई जा रही है.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुटी हुई है. घायलों के परिजनों को सूचित किया जा रहा है. वहीं दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा हुआ है.

दुर्घटना की भयावहता का अंदाजा इसी लगाया जा सकता है कि बसके परखच्चे उड़ गए हैं.

रिपोर्ट- अनीश कुमार

Editor's Picks