नालंदा में बहन के प्रेम विवाह से नाराज भाई ने जीजा के भाई को ही मार दी गोली, हालत गंभीर, दो गिरफ्तार
नालंदा- जिले के चिकसौरा थाना क्षेत्र के जमुआरा गांव में प्रेम विवाह करना एक युवक को महंगा पड़ गया। प्रेम विवाह के विवाद में प्रेमिका के रिश्तेदारों ने प्रेमी के बड़े भाई अशोक रविदास को गोली मार दिया । जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया ।
घटना के बारे में जख्मी के छोटे भाई सिंटू रविदास ने बताया कि एक दिन पूर्वी उसने गांव की ही किसी युवती से प्रेम विवाह किया था। इसी प्रेम विवाह से तिलमिलाए प्रेमिका के भाई रामगोरे रविदास एवं अन्य लोगो ने एक दिन पूर्व घर पर चढ़कर प्रेमी को जान से मारने की धमकी दी थी।
आज प्रेमिका भाई अशोक रविदास जब घर से किसी काम को लेकर बाहर निकाला तभी पूर्व से घात लगाए प्रेमिका के रिश्तेदारों ने उसके ऊपर गोलियां चला दी जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया आनन फानन में परिजनों ने उसे इलाज के लिए अनुमान लिया अस्पताल में भर्ती कराया जहां नाजुक हालत में उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है ।
सर्किल इंस्पेक्टर रमाशंकर सिंह ने बताया कि एक युवक को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
रिपोर्ट- राज पाण्डेय