NAWADA में पेट्रोल पंप के नाम पर 34 लाख की ठगी करनेवाले दो बदमाशों को किया गिरफ्तार, यूपी पुलिस ले गई अपने साथ

NAWADA में पेट्रोल पंप के नाम पर 34 लाख की ठगी करनेवाले दो बदमाशों को किया गिरफ्तार, यूपी पुलिस ले गई अपने साथ

NAWADA : नवादा जिले के पकरीबरावां थाना को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जहां पेट्रोल पंप के नाम पर 34 लाख रुपया ठगी करने वाले दो आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान किशु कुमार और सिंटू कुमार के रूप में किया गया है। दोनों युवक के द्वारा उत्तर प्रदेश के एक बिजनेसमैन से पेट्रोल पंप दिलवा देने के नाम पर 34 लाख का ऑनलाइन ठगी किया गया था। पैसा लेने के बाद दोनों युवक के विरूद्ध साइबर क्राइम का मामला उत्तर प्रदेश पुलिस में दर्ज किया था। 

इस पूरे घटना के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने नवादा पुलिस कप्तान अभिनव धीमन को 34 लाख की ठगी का मामला की जानकारी देते हुए आरोपित की पहचान बताई गई थी। इसके बाद एसपी के आदेश पर थाना प्रभारी अजय कुमार ने उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ थालपोश गांव में छापामारी करके दो आरोपित को साइबर क्राइम करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। 

गिरफ्तार साइबर क्राइम करने वाले दोनों आरोपित को न्यायालय के आदेश पर उत्तर प्रदेश की पुलिस दोनों को अपने साथ ले गई है। थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मोहनलालगंज थाना कांड संख्या 317/22 दर्ज कराया गया था और इसी मामला में दोनों युवक को गिरफ्तार किया गया है।

REPORT - AMAN SINHA

Editor's Picks