पूर्णिया में ख़ुदकुशी की नियत से वृद्ध ने नदी में लगाई छलांग, मंदिर के पुजारी की तत्परता से बची जान
PURNEA : पूर्णिया धमदाहा स्टेट हाईवे पर मीरगंज लिबडी पुल पर से एक वृद्ध आत्महत्या करने की नियत से कोशी नदी में कूद गया। जिसके बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी।
इसकी जानकारी बगल में स्थित मंदिर के पुजारी को मिली। जिन्होंने तत्परता दिखाते हुए नदी में कूदकर वृद्ध की जान बचाई। फिलहाल इस घटना की जानकारी मीरगंज थाना की पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँच गयी।
घटना गुरुवार सुबह 8 बजे की बताई जा रही है। जब एक वृद्ध पुल के ऊपर आया और आते हीं नदी में छलांग लगा दिया। इसी दौरान नदी के बगल में स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी की नजर उन पर पड़ी।
जिसके बाद उन्होंने तुरंत नदी में छलांग लगा दिया और उस वृद्ध को डूबने से बचाते हुए नदी से बाहर निकाला। इस तरह मंदिर के पुजारी के बहादुरी ने उस वृद्ध की जान बचा ली। आत्महत्या की नियत से नदी में कूदा व्यक्ति धमदाहा उत्तर टोला का निवासी हैं।
पूर्णिया से अंकित कुमार झा की रिपोर्ट