लगातार दूसरी बार अंडर 19 विश्व कप चैंपियन बनने के लिए भारत के सामने 254 रन का लक्ष्य, टीम इंडिया का पहला विकेट गिरा

लगातार दूसरी बार अंडर 19 विश्व कप चैंपियन बनने के लिए भारत के सामने 254 रन का लक्ष्य, टीम इंडिया का पहला विकेट गिरा

DESK : छठी बार अंडर 19 विश्व कप का खिताब जीतने उतरी टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया ने 254 रन का लक्ष्य रखा है। जिसके जवाब में भारत की शुरूआत खराब रही है। भारत का पहला विकेट महज तीन रन पर गिर गया है। अर्शिन कुलकर्णी सिर्फ तीन रन बनाकर आउट हो गई है।

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेनोनी में अंडर-19 विश्व कप 2024 का फाइनल खेला जा रहा है। जहां ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 253 रन बनाए हैं, जोकि अंडर-19 विश्व कप का हाईएस्ट टोटल है। भारत को छठी बार चैंपियन बनने के लिए 254 रन बनाने होंगे। टूर्नामेंट में ये दूसरी बार है जब विपक्षी टीम भारत के खिलाफ 200 से ज्यादा रन बना सकी है। इससे पहले सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने 244 रन बनाए थे। 

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से हरजस सिंह ने सर्वाधिक 55 रन बनाए। भारत की तरफ से राज लिंबानी ने तीन विकेट लिए। इससे पहले अंडर-19 विश्व कप 1998 में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन विकेट खोकर 242 रन बनाए थे। 

नौवीं बार फाइनल में पहुंची है भारतीय टीम

दोनों टीमें तीसरी बार खिताबी मुकाबले में आमने-सामने हैं। भारत इससे पहले 2012 और 2018 के फाइनल में उसे हरा चुका है। टीम इंडिया अब तक पांच बार यह खिताब जीत चुकी है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया तीन बार चैंपियन बना है।

भारत की अंडर-19 टीम ने 2012 और 2018 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया था और इस चरण के खिताबी मैच में भी वह प्रबल दावेदार होगी। भारतीय टीम हमेशा आयु वर्ग के टूर्नामेंट में ‘पावरहाउस’ रही है और इस टूर्नामेंट में नौवीं बार फाइनल में पहुंचना इसका प्रमाण है। भारत की अंडर-19 टीम ने 2016 के बाद सभी फाइनल खेले हैं जिसमें से उसने 2018 और 2022 चरण में खिताब जीते जबकि 2016 और 2020 में उसे हार मिली।


Editor's Picks