महामुकाबले में भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला, शुभमन गिल वर्ल्ड कप में करेंगे डेब्यू

महामुकाबले में भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला, शुभमन गिल वर्ल्ड कप में करेंगे डेब्यू

AHMADABAD : विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होनेवाले मकामुकाबले का रोमांच क्रिक्रेट फैंस के सिर चढ़कर  बोल रहाहै। आधे घंटे बाद दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी स्टेडियम से मैच का सीधा प्रसारण होगा। इससे पहलेभारत टीम ने टॉस जीता और पहले फिल्डिंग करने का फैसला लिया है। जिसे देखने के लिए एक लाख से ज्यादा दर्शक मैदान में मौजूद रहेंगे।

शुभमन गिल करेंगे मैच में डेब्यू

इस मैच को लेकर अब तक सस्पेंस बना हुआ है कि शुभमन गिल मैच में खेलेंगे या नही. यह सस्पेंस अब खत्म हो गया है। डेंगू के कारण दो मैचों से बाहर रहने के बाद गिल विश्व कप में अपना डेब्यू कर रहे हैं। अहमदाबाद में गिल का शानदार रिकॉर्ड रहा है। उम्मीद है कि आज गिल इसे दोहराएंगे। हालांकि गिल की वापसी के कारण ईशान किशन को टीम से बाहर रखा गया है।

Editor's Picks