दरभंगा में इंसाफ मंच ने डीएम-एसपी के समक्ष किया प्रदर्शन, भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा पर मुकदमा दर्ज करने की मांग
DARBHANGA : दरभंगा सदर प्रखंड के भालपट्टी में पंचायत विकास की राशि के गबन करने वाले मुखिया पर मुकदमा दर्ज करने, जाले थाना में फँसायें गए निर्दोष ग्रामीणों को बरी करने, कमतौल थाना में निर्दोष को वीडियो फूटेज देखकर बरी करने, मतदान के दिन मतदान केंद्र के वर्जित क्षेत्र में घुसकर उत्पात करने वाले जाले के विधायक जीवेश मिश्रा पर मुकदमा दर्ज करने आदि मांगो को लेकर इंसाफ मंच की दरभंगा जिला कमिटी के बैनर तले डीएम- एसएसपी के समक्ष विशाल प्रदर्शन किया।
वही इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद ने कहा कि देवरा बंधौली में भाजपा के जाले विधायक जीवेश मिश्रा मतदान केंद्र के वर्जित क्षेत्र में उत्पात मचाते रंगे हाथ पकड़ाये। लेकिन कानून के राज में विधायक पर मुकदमा नहीं हो रहा हैं। निर्दोष ग्रामीणों को मुकदमा में फँसा दिया गया। हम भाजपा विधायक पर मुकदमा और बेकसूर को बरी करने की मांग करते हैं।
वही इंसाफ मंच के जिला सचिव मकसूद आलम पप्पू खां ने कहा कि सदर प्रखंड के भालपट्टी पंचायत में विकास राशि का बंदरबाँट हुआ। बीडीओ के जांच में राशि गबन साबित हुआ। लेकिन प्रशासन - जन प्रतिनिधि गठजोड़ कार्रवाई से भाग रही हैं। यहां जिला पदाधिकारी से ग्रामीण गुहार लगाने आए हैं कि लुटने वाले पर मुकदमा हो। वही उन्होंने कहा कि पंचायत को लूट का अड्डा बना दिया गया हैं। लूट का राज नहीं चलेगा।
दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट