iPhone 16 Viral Video: कबाड़ बेचने वाले शख्स ने खरीदा Apple iPhone 16, वजह जान भावुक हो जाएंगे आप, देखें वायरल वीडियो

iPhone 16 Viral Video: कबाड़ बेचने वाले शख्स ने खरीदा Apple iPhone 16, वजह जान भावुक हो जाएंगे आप, देखें वायरल वीडियो

iPhone Viral Video: भारत में Apple iPhone 16 सीरीज की बिक्री ठीक एक हफ्ते पहले शुरू हुई थी। इसके इंतजार में लोग 24 घंटे तक लाइनों में खड़ा होकर इंतजार किया। हालांकि, इस फोन को लेकर एक अलग तरह की दीवानगी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखने को मिली, जब कबाड़ बेचने वाले पिता ने अपने बेटे को Apple iPhone 16 फोन गिफ्ट किया। इसकी पीछे की वजह काफी भावुक करने वाली है। बता दें कि शख्स ने अपने बेटे के लिए 1.5 लाख रुपये का फोन इसलिए खरीदा क्योंकि उसके लड़के ने 10 वीं की परीक्षा में अच्छे नंबर से पास किया।


मामले से जुड़ा वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसे घर के कलेश द्वारा एक्स पर साझा किया गया है। जिसे अभी तक लगभग 10 लाख बार देखा जा चुका है। वीडियो में शख्स हाथ में आईफोन लिए खड़ा है। वह कुछ लोगों से स्थानीय भाषा में बातचीत कर रहा है, जो वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे। जब उनके पास खड़े लोगों ने उनसे आईफोन के बारे में पूछा तो वह बेहद खुश नजर आए।

वायरल वीडियो पर रिएक्शन की बाढ़

वायरल वीडियो पर हर गुजरते मिनट के साथ व्यूज और लाइक्स बढ़ रहे हैं। इसके अलावा, नेटिज़न्स ने रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने लिखा, 'अपने बेटे के बोर्ड टॉप करने पर उन्हें जितनी खुशी मिली है, वह आईफोन की कीमत से कहीं ज्यादा है।एक अन्य ने लिखा, "इसे ही कहते हैं बेटे के लिए प्यार। एक तीसरे यूजर ने लिखा, "मैं इस ट्वीट को अपने साधारण एंड्रॉइड फोन पर पढ़ रहा हूं।

Editor's Picks