जानिए कैसे जहानाबाद में दो फर्जी पत्रकार गिरफ्तार हुए ?

जहानाबाद: जहानाबाद जिले से एक अजीबो-गरीब मामला प्रकाश में आया है. आपको बताते चले की मोदनगंज प्रखंड में एक पीडीएस दुकानदार द्वारा गड़बड़ी किये जाने के बाद अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा कार्यवाई किये जाने को लेकर गांव के ही दो युवकों जो अपने को पत्रकार बताकर मामले को रफा दफा करवाने के एवज में डीलर से तीस हजार रुपये की मांग कर रहें थें.
इसकी सूचना डीलर द्वरा एसडीओ को दी गई वही मामला संज्ञान में आते ही एसडीओ निखिल धनराज ने तुरंत कार्यवाई करते हुए दोनों युवकों को हिरासत में ले कर पूछताछ किया तो मामला साफ़ हो गया वही दोनों युवक डीलर से पैसे मांग रहें थें. पुलिस की जांच में वो दोनों फर्जी पत्रकार निकले और उनको डीलर को डराने धमकाने और पैसा मांगने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया गया है.