भूखे प्यासे धरना पर बैठे बगहा से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी जयेश मंगल सिंह, कहा जनता का खून चूस रहा स्मार्ट प्रीपेड मीटर
BETTIAH : जिले के चौतरवा में आज 24 घंटे से बिना अन्न जल ग्रहण किये बगहा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे जयेश मंगल सिंह अपने हज़ारों महिला पुरूष सर्मथकों के साथ बिहार सरकार द्वारा जबरन लगाये जा रहे स्मार्ट प्रीपेड मीटर के खिलाफ धरना पर बैठे।
इस दौरान उन्होने कहा की यह स्मार्ट मीटर खून चुसवा मीटर है। यह आम जनता की गाढी कमाई का खून चुस पैसा जमा करा रही है। पहले जहाँ एक सौ रूपया में महीने भर का काम चल जाता था। अब महीने का तीन से चार सौ रुपया लगता है। आम जनता इससे काफी परेशान है।
वही दुकानदार लोग का भी जहाँ पहले पांच से छह सौ रुपया बिजली बिल लगता था। अब वह एक से डेढ़ हजार रुपये देने को मजबूर है। कहा की बिहार सबसे गरीब राज्य है। यहाँ आम गरीब जनता का स्मार्ट मीटर लगाकर बिहार सरकार खून चुसने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा की जबतक बिहार सरकार स्मार्ट मीटर लगाने का काम करेगी। हम आगे भी इसी तरह की लड़ाई लड़ते रहेंगे। भारत के अन्य विकसित राज्य दिल्ली, तेलंगाना सहित कई राज्यों में 200 यूनिट बिजली फ्री है और हमारे यहाँ सबसे महंगा बिजली है।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट