भोरे-भोरे पटना की सड़कों पर हो गया सियासी खेला, लालू को बताया भ्रष्टाचारी राजा तो तेजस्वी को कहा- नइखे लौकत का...
पटना : बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां एक्टिव मोड में आ गई हैं. चुनावी चौसर पर गोटी सेट करने की कवायद भी तेजी से शुरू हो गई. इस बार के चुनाव में पोस्टरवार के जरिए सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने सामने है. आज एक बार फिर से राजद के खिलाफ पोस्टरबाजी की गई.
इस साल के शुरुआत से ही बिहार में जो पोस्टरवार शुरू हुआ है वो थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजद के खिलाफ पटना की सड़कों पर फिर से पोस्टरबाजी की गई है. इस पोस्टर में राजद चीफ लालू यादव और तेजस्वी यादव पर हमला किया गया है. इस पोस्टर में लिखा गया है कि भ्रष्टाचारी राजा 27 साल 6 महीना के न्यायिक प्रवास पर और भ्रष्टाचारी राजकुमार 56 दिनों तक थे अज्ञातवास पर लिखा हुआ है.
इसके साथ ही इस पोस्टर में यह भी लिखा है कि जानता है सारा बिहार संपत्ति अर्जन में मस्त पूरा बिहार. यही नहीं इस पोस्टर के सबसे ऊपर में यह भी लिखा है कि भ्रष्टाचार के महा मंडलेश्वर का कहां है प्रवास.
सत्ता पक्ष ने आज राजद के खिलाफ पोस्टर लगाकर अटैक किया है अब देखना है कि आरजेडी इस वार पर कैसे पलटवार करती है.