जदयू के नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद ने मध्यवर्ती चुनाव की संभावनाओं को किया खारिज, कहा- नीतीश कुमार पूरा करेंगे कार्यकाल

PATNA : बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव द्वारा मध्यवधि चुनाव कराए जाने की बात पर नीतीश कुमार की करीबी और राज्यसभा के नवनिर्वाचित सांसद संजय झा का बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ किया है कि नीतीश कुमार सरकार अपने पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी और नवंबर 2025 में तय समय पर ही बिहार में चुनाव होंगे।

संजय झा ने कहा कि बिहार में किसी भी परिस्थिति में बिहार विधानसभा का चुनाव मध्यावधि चुनाव नहीं होगा.उन्होंने कहा कि 2020 में एनडीए को जनता ने सरकार बनाने का मत दिया था। फिलहाल, एनडीए की सरकार है और यह अपना कार्यकाल पूरा करेगी।