आजसू ने झारखण्ड सरकार पर बोला हमला, राज्यवासियों के साथ वादाखिलाफी और गुमराह करने का लगाया आरोप

RANCHI : कोरोनाकाल की चुनौतियों के साथ झारखंड की हेमंत सरकार पर राजनीतिक प्रहार भी जारी हो चुका है. एक ओर जहां अपने ही सरकार के विधायक द्वारा सरकारी पदाधिकारियों पर लापरवाही और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है तो दूसरी ओर सहयोगी पार्टी ने भी हेमंत सरकार पर हमला बोलना शुरू कर दिया है. 

दरअसल आजसू पार्टी ने इस बार हेमंत सरकार पर वादाखिलाफी और झारखण्डवासियों को गुमराह करने का आरोप लगाया है. पार्टी गृहमंत्री, राष्ट्रपति और चुनाव आयोग को ज्ञापन से लेकर राज्यव्यापी आंदोलन की बात कर रही है. पार्टी के देवशरण भगत ने झारखंड सरकार पर आरोप लगाया की झारखंड राज्य के आंदोलनकारियों को अब तक सम्मान नहीं मिला. 

वही उग्रवाद, भ्रष्टाचार और विभिन्न मुद्दों को लेकर पार्टी सरकार को घेरते नजर आई. उन्होंने कहा की झारखंड में शिक्षा व्यवस्था से लेकर कई विभाग की स्थिति लचर है. लेकिन यहां सिर्फ कृषि बिल को लेकर राजनीति चल रही है. बता दे की आज आजसू पार्टी कार्यालय में केंद्रीय समिति की बैठक हुई. जहाँ प्रखंड और पंचायत से लेकर केंद्रीय स्तर पर पार्टी के विस्तारीकरण पर चर्चा हुई. 

रांची से मोइजुद्दीन की रिपोर्ट