कैमूर पुलिस ने गांजा तस्करी के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, 4 लाख के गांजा के साथ दो भाईयों को किया गिरफ्तार
KAIMUR : जिले में भभुआ थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 4 लाख रूपये की 30 किलो गांजा को जप्त किया है। वहीं इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। जहां गिरफ्तार लोगों में सोनहन थाना क्षेत्र के सिकरा गांव निवासी शिव वचन बिंद और गुड्डू कुमार दोनों भाई बताया जाता है।
मामले की जानकारी देते हुए भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अधौरा के रास्ते भभुआ में भारी मात्रा में गांजा लाया जा रहा है। जिसके बाद भभुआ एवं सोनहन थाना की पुलिस द्वारा एक टीम गठित कर कार्यवाई किया जाने लगा। जिसमे पता चला कि गांजा टेंपू से लाया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस टेंपू का पीछा करने लगी। इसी दौरान भभुआ सोनहन पथ में सीकरा गांव में गांजा को छिपा दिया गया।
हालाँकि मौके पर पहुंची पुलिस ने सिकरा गांव निवासी शिव वचन बिंद के घर में तलाशी लेना शुरू किया तो उनके घर में भूसा में छिपाकर गांजा रखा गया था। जिसके बाद गांजा को जप्त करते हुए शिव वचन बिंद और उनके भाई गुड्डू कुमार को गिरफ्तार किया गया है। जप्त गांजा कुल दो दो किलो का 15 पैकेट है जिसका मार्केट में रेट 3 से 4 लाख बताया गया है।
फिलहाल पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है कि कहां से यह लोग गांजा ला रहे थे और कहां-कहां इनका सेल किया जाता था। फिलहाल अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह लोग कहां से गांजा को लेकर आ रहे थे और कहां जाना था। पुलिस इनसे पूछ ताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
कैमूर से देवब्रत की रिपोर्ट